IPL 2023 Points Table: राजस्थान रॉयल्स ने कर दी प्वाइंट्स टेबल में उलटफेर, KL राहुल को दिया बड़ा झटका

IPL 2023 Points Table: IPL 2023 का 17 वां मैच धोनी कंपनी और संजू सेमसन कंपनी के बीच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। चेन्नई अपने होम ग्राउंड पर मैच खेल रही थी, जहाँ उन्हें हरा पाना बेहद ही मुश्किल था।

आज तक चेन्नई एम ए चिदंबरम स्टेडियम में केवल मुंबई इंडियंस से हरी थी, इस स्टेडियम पर चेन्नई का बोल बाला रहा है, लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच में हराकर वो दूसरी ऐसी टीम बन गयी है जो CSK को एम ए चिदंबरम स्टेडियम में हराया हो। राजस्थान ने यह मैच 3 रन से जीत लिया।

CSK vs RR: राजस्थान रॉयल्स की हुई 3 रनों से जीत

CSK ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान रॉयल्स का पहला विकेट (यशस्वी जैस्वाल) के र्रोप में जल्दी गिर गया। तुषार देशपांडेय ने 10 रन के निजी स्कोर पर शिवसम दुबे के हाथों कैच करवाकर पवेलियन भेज दिया।

राजस्थान रॉयल्स के तरफ से तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए पडीक्कल ने जोस बटलर का अच्छा साथ दिया और एक बेहतरीन साझेदारी आपस में की, जिसे 8 ओवर में 88 रन जोड़ डालें।

देवदत्त पडीक्कल 26 गेंद में 38 रन बनाकर रविंद्र जडेजा का शिकार बने। साथ ही कप्तान संजू सेमसन एक बार फिर से Golden Duck का शिकार हुए।

जोस बटलर ने अपना अर्धशतक पूरा किया, हेटमाएर और अश्विन की पारी ने राजस्थान रॉयल्स को एक अच्छा स्कोर खड़ा किया। राजस्थान ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 175 रन बनाए।

CSK जब बैटिंग करने आयी तो उनका फॉर्म बल्लेबाज ऋतूराज गायकवाड़ 10 गेंद में महज 8 रन ही बना सके, और संदीप शर्मा की गेंद पर यशस्वी जैस्वाल को कैच थमा बैठे।

हालंकि डेवोन कंवय और अजिंक्य रहाणे के बीच एक अच्छी साझेदारी हुयी। Devin Conway ने 38 गेंदों में 50 रन और Ajinkya Rahane ने 19 गेंद में 31 रन बनाए।

अंतिम के कुछ ओवरों में रविंद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी की आतिशी पारी खेली लेकिन CSK को जीत दिलाने में आज माही असफल रहे।

लेकिन महेंद्र सिंह धोनी का आज का बल्लेबाजी देख कोई नहीं कह सकता की धोनी का यह लास्ट IPL होने वाला है।।

ipl 2023 points table
Source: Snapshot IPLT20.com

IPL 2023 Points Table का हाल

CSK को दूसरी हार को सामना करना पड़ा और राजस्थान इस आईपीएल में तीसरी जीत दर्ज की। संजू सेमसन की टीम ने 3 जीत और बेहतर रन रेट के कारण LSG को पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान से हटा दिया है, और पहला स्थान RR हासिल कर लिया है।

दूसरी तरफ माही एन्ड कंपनी चेन्नई को अंक तालिका में ज्यादा नुक्सान नहीं हुआ है, लेकिन चेन्नई का नेट रन रेट कम हो गया है। पहले CSK ने दो जीत हासिल की थी जिनका रन रेट  0.356 के पास था और पांचवें स्थान पर थी, जबकि अब दो हार के साथ रन रेट निचे गिर गया है अभी रन रेट 0.225 है और अभी भी वह पांचवें पायदान पर है।