IPL 2023: हैरी ब्रूक का खराब प्रदर्शन देख ट्विटर पर हुए ट्रोल “चुना लगा दिया बाबा”, हुआ मीम्स का बाढ़

IPL 2023: आईपीएल का 10 वां मैच SRH vs LSG के बीच खेला गया। जहाँ Lucknow Super Giants ने Sunrisers Hyderabad को 5 विकेट से हरा दिया। SRH लगातार अपनी दूसरी हार का समाना करना पड़ा।

जाहिर है की कप्तान Adam Markram और Harry Brook के आने से टीम मजबूत नजर आ रही, लेकिन प्रदर्शन कुछ नहीं रहा।

हैरी ब्रूक जो की PSL (Pakistan Super Legue) में बहुत धमाल मचाया था, कई बेहतरीन परियां खेली थी। यह आशय लगया जा रहा था की हैरी ब्रूक का बल्ला (Indian Premier Legue) में जमकर बोलेगा लेकिन इसका विपरीत देखने को मिल रहा है।

Harry Brook ipl
Source: Twitter

IPL 2023 में SRH ने सबसे ज्यादा पैसा Harry Brook को दिया उन्होनें 13.25 करोड़ रूपये खर्च किये। जब हैरी ब्रूक LSG के बीच हो रहे मुकाबले में महज 4 गेंदों में 3 रन की पारी खेलकर, Ravi Bishnoi का शिकार हो गए।

रवि बिश्नोई ने पूरन के हाथों Stump करवाकर LSG को चौथी सफलता दिलवाई, और बड़ी मछली को जाल में फ़साने में कामयाब रहें।

Twitter पर आयी Memes की बाढ़:

हैरी ब्रूक के आउट होते ही Twitter पर ट्रोल होने लगे, साथ ही SRH के सह मालकिन Kavya Maran भी ट्रोल होने लगी।

 

( रिले रोसौव और हैरी ब्रुक तथाकथित 150 किलोमीटर प्रति घंटे के गेंदबाजों के खिलाफ 300 SR के साथ ‘फिक्स्ड पाकिस्तान की घरेलू टी 20 लीग’ में खेलते हैं।

जबकि, वे इंडियन प्रीमियर लीग में 130 किलोमीटर प्रति घंटे के गेंदबाजों के खिलाफ 100 SR के साथ भी स्कोर करने में विफल रहते हैं

गति गति है यार
स्तरों के बारे में बात करें)

( यकीं रखो भाई आईपीएल का महंगे खिलाड़ी है हैरी ब्रूक )

 (पाकिस्तान में रन बनाने के बाद भारतीय स्पिनरों से मिले हैरी ब्रूक)

Pakistan Super Legue में Harry Brook का प्रदर्शन:

पाकिस्तान सुपर लीग में  Lahore Qalandars Squad से खेलते हुए Harry Brook ने 10 मैच 264 रन बनाए। इस प्रीमियर लीग में जमकर नाम कमाया।

यह इंग्लैंड के 24 वर्षीय बल्लेबाज 6 टेस्ट मैच में 80.9 के औसत से 809 रन बनाए है, जिसमें 4 सतक शामिल है। Test में इनका सर्वाधिक स्कोर 186 रन का है।

ODI मैच ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला है उन्होनें 3 मैच में 86 रन बनाए है, अगर T20 करियर की बात करें तो 20 मैच में 372 रन बनाए है।