IPL 2023, LSG VS RCB: बैंगलोर को हराने के बाद फूटा गंभीर का गुस्सा, क्राउड से बोले शांत रहिये!

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के 15 वें और बेहद ही रोमांचक मुकाबले में LSG ने RCB को 1 विकेट से मात दे दी है। इस जीत के साथ ही लखनऊ की टीम अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने दो विकेट पर 212 रन बनाए थे। इसके जवाब में लखनऊ ने नौ विकेट खोकर 213 रन बनाए और मैच को अपने नाम कर लिया।

बता दें की बेंगलोरे और लखनऊ के बीच खेला गया ये मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा और ये मैच आखिरी ओवर की आखिरी गेंद तक पंहुचा। जहाँ लखनऊ की टीम को जीत के लिए 1 रन बनाने थे और वो उन्होंने पूरा किया।

मैच जितने के बाद लखनऊ टीम का ड्रेसिंग रूम काफी जोश में दिखा। गौतम गंभीर भी जीत के बाद काफी उत्साहित नजर आये और उनका रिएक्शन काफी भावनाओं से भरपूर था। जीत के बाद गंभीर काफी अग्रेसिव मुद्रा में नजर आये।

गौरतलब है की मैच के बाद दर्शकों का शोर सुनकर गंभीर ने उनकी तरफ इशारा करते हुए शांत रहने को भी कहा। अब गंभीर की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग गंभीर को उनके अग्रेशन के लिए तारीफ भी कर रहे हैं।

बता दें की पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने शानदार प्रदर्शन किया था। विराट कोहली ने 44 गेंद में 61, ग्लेन मैक्सवेल ने 29 गेंद में 59 और कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने 46 गेंद में नाबाद 79 रन बनाए।

इसके जवाब में लखनऊ की शुरुआत बेहद खराब रही और 23 रनों के स्कोर पर पर टीम के तीन विकेट गिर गए थे। इसके बाद स्टोइनिस ने 30 गेंद में 65 रन की पारी खेलकर लखनऊ टीम की मैच में वापसी कराई। जिसके बाद पूरन ने भी 19 गेंद में 62 रनों की तूफानी पारी खेलकर टीम जीत को जीत के दहलीज तक ला दिया।

अंतिम ओवर में टेलेंडर्स ने लखनऊ को जीत दिलाने में मदद की और आखिरी गेंद पर आवेश खान ने बाई का एक रन लिया और यह मुकाबला लखनऊ के नाम हो गया।