IPL 2023: Anrich Nortje के आग उगलती गेंद के सामने ढेर हुए शुभमन गिल, देखिए वीडियो

IPL 2023: गुजरात और दिल्ली के बीच अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में खेला गया मुकाबला गुजरात ने 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। आपको बता दें की गुजरात ने महज 4 विकेट खोकर 18.1 ओवर में 163 रन बना दिया।

गुजरात ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया, Hardik Pandya की अगुआई वाली गत की यह टीम DC के बल्लेबाजों पर भड़ी पड़ी। दिल्ली को महज 162 रन पर रोक दिया।

डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ DC के तरफ से ओपनिंग करने आए, कुछ खास नहीं कर पाएं। DC के तरफ से  Prithvi Shaw कुछ खास रन अपने टीम के लिए नहीं बना पाए, महज 7 रन की निजी स्कोर पर शमी का शिकार हो गए।

IPL 2023: GT के इस 20 लाख के खिलाड़ी ने अकेले ही पलट दिया मैच, लोग बोले ये इंडियन टीम में खेलेगा!

उसके बाद बैटिंग करने आए मिचेल मार्श कुछ खास नहीं कर पाए और महज 4 रन बनाकर शमी का शिकार हो गए। एक छोड़ से कप्तान डेविड वार्नर ने मोर्चा संभाले रखा और सरफराज खान के साथ मिलकर 3 सरे विकेट के लिए 30 रनों का साझेदारी की।

DC के कप्तान डेविड वार्नर 37 रन बनाकर अलजारी जोशेफ के गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। उन्होनें इस पारी में 7 चोक्के जड़े, आक्रामक दिख रहे डेविड वार्नर इस बार फिर से  DC के तरफ से बड़ा स्कोर करने में असफल रहे।

अभिषक पोरेल और अक्षर पटेल ने DC के परियों संभाला और एक सम्मानजनक स्कोर तक ले गए। DC ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 162 रन बनाया। अक्षर पटेल ने फिर एक बार फिर से अपना आक्रामक रूप दिखाया, महज 22 गेंद में 36 रन की धमाकेदार पारी खेली। जिसमें 3 छक्के और 2 चोक्के शामिल थे।

साथ ही अभिषेक पोरेल ने 11 गेंद में 20 रन की अहम् योगदान पारी खेली वह 2 छक्के लगाकर अपने आप को आईपीएल 2023 के आक्रामक बल्लेबाजों की लिस्ट में अपना नाम शामिल करवा लिया है।

GT जब बल्लेबाजी करने आयी:-

गुजरात जब 162 रन के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उत्तरी तो Anrich Nortje की आग उगलती गेंद के सामने GT के ओपनिंग करने आए बल्लेबाज रिधिमान साहा और शुभमण गिल परेशान होते नजर आए।

Nortje के सामने ज्यादा देर साहा टिक नहीं पाए और महज 14 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड हो गए। नोर्त्जे की रफ़्तार के सामने साहा की बैटिंग ध्वस्त नजर आयी।

शुभमन गिल हुए नोर्त्जे के सामने ढेर: 

साथ ही आक्रामक बल्लेबाज गुजरात के शुभमन गिल और IPL 2023 के ऑरेंज कैप के होल्डर में से एक नाम नोर्त्जे के आग उगलती गेंद के सामने ढेर हो गए। शुभमन गिल ने महज 13 गेंद में 14 रनों की पारी खेली, देखिए वीडियो।

Hardik Pandya भी कुछ खास नहीं कर पाए, और खलील अहमद का शिकार हो गए।

GT की जीत दिलाने में साई सुदर्शन की अहम् भूमिका है साथ ही डेविड मिलर का किलर पारी का योगदान से GT की यह अहम् जीत मिली। आपको बता दे की GT अभी पॉइंट्स टेबल पर सबसे टॉप पर चल रहा है जिसने 2 जीत के  साथ 4 पॉइंट्स बनाये है।

सुबह प्लेन से उतरा और रात को गुजरात को जीता दिया, क्या खिलाड़ी है?

साई सुदर्शन को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब मिला, जिसका वो असली हकदार थे। उन्होनें 48 गेंदों में 62 रन का योगदान दिया हुए अंतिम तक नॉट आउट रहे। अपने टीम को मुश्किल परिस्थिति में से टीम को निकाकर जीत दिलाई। नोर्त्जे के सामने गिल जैसे बल्लेबाज ढेर हो गए थे।

IPL 2023: GT के इस 20 लाख के खिलाड़ी ने अकेले ही पलट दिया मैच, लोग बोले ये इंडियन टीम में खेलेगा!