IPL 2023 का आगाज 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो गया। पहले मुकाबले में धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस (GT) से हुआ। गुजरात की टीम ने CSK को 4 गेंद शेष रहते ही 5 विकेट से हराकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
आपको बता दें की आईपीएल 2023 के इस ओपनर मुकाबले में गुजरात की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था।
जिसके जवाब में पहले बैटिंग करने उत्तरी CSK ने ऋतुराज गायकवाड़ के शानदार 92 रन की पारी की मदद से 178 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाया। पर ये स्कोर जीत के लिए काफी नहीं साबित हुआ और CSK को अपने पहले मुकाबले में शिकस्त झेलनी पड़ी।
बता दें की गुजरात की टीम ने CSK द्वारा मिले 178 रनों के लक्ष्य को शुभमण गिल के 63, शाहा के 25 और विजय शंकर के 27 रनों के मदद से आसानी से हासिल कर लिया।
पारी के आखिर में कुछ ओवर्स के लिए गुजरात की पारी लड़खड़ाई जरूर थी पर रशीद खान और तेवतिया ने गुजरात को जीत की दहलीज तक पंहुचा दिया। इस जीत के साथ ही गुजरात की टीम अब पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गयी है।
CSK की टीम एक समय 12 ओवर्स में 120 से ऊपर रन बना चुकी थी फिर भी उनका स्कोर 178 रनों तक ही पहुंच पाया। आईये जानते हैं CSK द्वारा की गई सबसे बड़ी 3 गलतियों के बारे में जिसके कारन धोनी की टीम को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
Set back today. Get back tomorrow…#GTvCSK #WhistlePodu #Yellove 💛🦁 pic.twitter.com/XPyN8LAq6c
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 31, 2023
ये रहे CSK की हार के 3 बड़े कारण
1. ऋतुराज के अलवा कोई बल्लेबाज नहीं खेल पाया बड़ी पारी
अहमदाबाद में खेले गए आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ ने सिर्फ 50 गेंदों में 9 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 92 रन बनाये जबकि दूसरे बल्लेबाजों को ये पिच कुछ खास रास नहीं आयी ऐसा प्रतीत हुआ। क्यूंकि ऋतुराज के अलवा कोई भी बल्लेबाज देर तक बल्लेबाजी नहीं कर पाया, हाँ महेंद्र सिंह धोनी ने आखिर में हाथ जरूर खोले पर वो काफी नहीं था।
2. आखिरी 5 ओवर्स में 50 से कम रन बनाना
आखिरी के ओवर्स में जहाँ जरुरत होती है तेज बल्लेबाजी करने की वहीं CSK की टीम आखिरी 5 ओवर्स में सिर्फ 45 रन ही बना पायी और इसी के कारन चेन्नई की टीम एक बड़े लक्ष्य तक पहुंचने में नाकाम रही। जिसका नतीजा ये हुआ की गुजरात ने CSK द्वारा दिए गए टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया।
3. फ्लॉप रहे स्टार विदेशी बल्लेबाज
आईपीएल 2023 से पहले चेन्नई की टीम ने बेन स्टोक्स को अपनी टीम में 16.25 करोड़ रूपए खर्च करके शामिल कराया था। पर वो इस मुकाबले में प्रभाव छोड़ने में नाकामयाब रहे, उनके साथ साथ, दूसरे विदेशी खिलाडी डिवॉन कॉनवे और मोइन अली भी कुछ खास कमल नहीं दिखा पाए। जिसके कारण CSK कहीं न कहीं 15 – 20 रन पीछे रह गयी, ये बात कप्तान धोनी में भी पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में माना की उनकी टीम को 15 – 20 रन और अधिक बनाने चाहिए थे।