50+ Best 2 Line Love Shayari in Hindi
Hello everyone, we are again providing the best 2 line love shayari in hindi. you read the whole shayari you are enjoying the content material which team has been provided.
this team will be beautiful shayari provided for you if you have any questions then comments us.
2 Line Love Shayari in Hindi: –

- कसम से इश्क़ ये बड़ा कमाल का है,
आँखे बंद होते ही तुम महसूस होने लगते हो !! - कभी तू आँखों की कशिश और कभी तू मन का राज़ है,
तू ही तू इस दिल के अन्दर तू ही इस दिल का साज है,
कभी तू है पवन तो एक खुशनुमा याद है,
तुझसे ही है जन्नत मेरी सिर्फ़ तू ही तो मेरी आवाज़।।

- तुम से अच्छी लड़की मुझ को,
जाने क्यूँ अच्छी नहीं लगती। - हजारों की भीड़ में से सिर्फ तुझको चुना है,
तुझ में कुछ तो खास बात होगी ना?
सारी जिंदगी तेरे साथ रहने का ख्वाब बुना है,
तुझ में कुछ तो खास बात होगी ना?
किस्मत नें हम दोनों को मिलाया है,
तुझ में कुछ तो खास बात होगी ना?
और किसी पर नहीं ये दिल सिर्फ तुझपे आया है,
तुझसे कुछ तो…
- तू ही बता मैं तुझे सामने बिठा कर तुझसे कैसे लडूं??
मैं जब जब तेरी आँखों मे देखता हूं,
मुझे तुझसे फिरसे मोहब्बत हो जाती है। - मिल जाता है सुकून उनकी तस्वीर देख कर,
कुछ शख्स हमारी जिंदगी में ऐसे भी होते है….
- मैं हर रात तोड़ता हूँ रिश्ता तुझसे,
मुझे हर सुबह तेरी हसरत हो जाती है, - स्पर्श कुछ यूं हुआ है तेरी रूह से…
कस्तूरी भी फीकी है तेरे ख़ुशबू ए इश्क़ से।
- मैं प्रीत का बुना हुआ स्वेटर हूं,
तुम लफ़्ज़ों की तुरपाई हो,
मैं बहता सर्द हवाओं सा,
तुम कम्बल और रजाई हो…!! - चूम के तेरे रुख़सार को
ये हवाएँ जब चलतीं हैं,
डूब जाता है फिर वो शहर नशे में
ये जिस शहर से भी गुजरती हैं।
- मोहब्बत में पागल हो जाना आम बात है,
एक ही शक्स के लिए पागल रहना खास बात है…!
- नहीं होगा किसी का बाद तेरे ,
हम ने दिल तुम को वसीयत में लिख दिया..!
- तू हकीम है मिरा कुछ तो रहम कर अपने बीमार पर,
तिरा नज़र भर कर देख लेना ही मिरा इलाज़ है … !!
- कद्रदान तो सारा ज़माना है हमारा…
एक उसके आगे ही बेहुनर हो जाते हैं हम..
2 line love shayari in hindi english: –

- तलब बुझती नही अखियों से सनम तेरे दीदार की
बड़ी मासूम सी है मोहब्बत यारो मेरे यार की
- वो कृष्ण है उसे सबका होना है…
मैं राधा हूँ मुझे बस उसकी रहना है…
- कमी उसकी खलने लगी है,
दिल अब ठहरता नहीं बैठ जाता है
- तुम तो ऐसे कह रहे हो जैसे मेरे बस में है
मैं उसे कैसे भूलूं जो मेरी नस-नस में है
- उसकी कत्थई आँखों में हैं जंतर-मंतर सब
चाक़ू-वाक़ू, छुरियाँ-वुरियाँ, खंजर-वंजर सब🙈🔥
- उसी से है सांझ उसी में सवेरे,
जो बस गया है रोम रोम में मेरे ❣️

- आजाद मुल्क की खुली फिजाओं में
तेरी बाहों की कैद को तरसते गुलाम तेरे

- मिलना मिलाना तो एक बहाना है बस
साथ गुजारा वक्त है बाकी जो है फ़साना है बस
- सभी रास्ते तेरे नाम के
सभी फ़ासले तेरे नाम के
कभी मिल मुझे
मेरी सोच के सभी दायरे तेरे नाम के💙
2 line love shayari in hindi attitude: –

- यूँ जिंदगी गुज़ार रहा हूं तेरे बगैर
जैसे कोई गुनाह किए जा रहा हूं मैं🙃
- दायरा खींच के बैठी हूँ बड़ी मुद्दत से
ख़ुद से निकलूँ तो किसी और का रस्ता देखूँ🙃
- मैं रातों को भी सौऊ तो नींदो मैं तू आए
मैं देखू आस पास तो दिल तुझको ही पाए 💙
- खुसरो दरिया प्रेम का उल्टी वा की धार
जो उतरा सो डूब गया, जो डूबा सो पार 💙

- तू इस क़दर मुझे अपने क़रीब लगता है
तुझे अलग से जो सोचूँ अजीब लगता है
2 line love shayari in hindi for girlfriend: –

- चंद खामोश ख्याल और तेरी बातें
खुद से गुफ़्तगू में गुजर रही है रातें 🙃 - आज कल रातों में ख़्वाब कम और
तुम ज्यादा आने लगे हो…!
- जहां मे होने को यूं तो सब होगा
तेरे लबों पर मेरे लब हो एसा कब होगा🙈 - एक दूजे की मुस्कुराहटों में रहते हैं,
और कहीं अब ठिकाना नहीं हमारा।
- जिस सम्त भी देखूँ नजर आता है की तुम हो
ए जान ए जहां ये तुम सा कोई है कि तुम हो🙃 - ख़्वाहिश यही है कि सिर्फ़ मेरी निगाहों में रहो तुम,
ग़ैर की नज़रों में तुम्हारा आना भी हमें गवारा नहीं।
- उसकी आँखे उसका चेहरा मत पूछो
कितना गहरा है वो दरिया मत पूछो💙🙃 - जिक्र जब कोई जिन्दगी का करे,
हम तसव्वुर में सिर्फ तुम्हें लाते हैं ।
- जरा सी देर को ही सही मगर
पीछा छुट जाता है जमाने से
मैं एक नयी दुनिया बसा लेती हूं
तुम्हारा फोन आने से🙃
- हैरत से तक रहा है जहान ए वफा मुझे
तुम ने बना दिया है मोहब्बत मे क्या मुझे 🙃
- ये सोचना गलत है कि तुम पर नजर नहीं
मसरूफ हम बहुत है मगर बेखबर नहीं
- लोग मरते होंगे चेहरों पर
हम तो दो आँखों पर दिल हार बेठे 💙 - ये “इश्क़” गरम चाय की तरह है दोस्त
फूंक कर पीना वरना “जल” जाओगे । - बाद इल्ज़ाम एक दूजे पर हम भले लगाएं,
पर जब मिलें तो पहले कसके गले लगाएं । - तावीज़ें भी बँधवाओगे
जब इश्क़ तुम्हें हो जायेगा
I hope that 2 line love shayari in hindi article is helpful for you.
Dunia Ki Mahangi Currency Kon Si Hain